देवाधिदेव श्री घुश्मेश्वर नाथ महादेव का चरित्र ही सफलता का महा अनंत उदाहरण है। यह एक ऐसे देवता हैं जिनकी उपासना देव, दानव, नर, गंधर्व सभी करते हैं। बाबा अपने भक्तों की हर पुकार को सुनते हैं और उसकी श्रद्धा के अनुसार शीघ्र फल भी देते हैं।
बाबा घुइसरनाथ धाम में श्री घुश्मेश्वर जी का दर्शन -पूजन करते समय एक आत्मीय सुख की अनुभूति होती है |यह बहुत बड़ी आस्था है जो भक्त की मनोकामना तुरंत ही बाबा की सेवा उपरान्त ही पूरी हो जाती है |
www.ghuisarnathdham.org
" भक्तों का कल्याण करने वाले बाबा घुइसरनाथ जी का मंदिर सई तट पर भक्तों को बरबस अपनी और खींचता रहा है | बाबा घुइसरनाथ धाम की पावन सीड़ियों पर हम सभी ने बचपन से मत्था टेका है |
प्रसार मंच के माध्यम से बाबा की सेवा मन से करने का सुअवसर इस पावन महाशिवरात्रि पर हमे भी मिल रहा है "
बाबा घुइसरनाथ जी की सेवा के लिए खुला आमंत्रण -प्रसार समिति के माध्यम से आप बाबा घुइसरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर मात्र एक दिन की सेवा कर वर्ष भर का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं |
प्रसार समिति बाबा की सेवा के लिया प्रतिबद्ध है आपसे सुझाव और सहयोग की अपेक्षा है |
महा शिवरात्रि में बाबा की सेवा के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे|
http://